पाकिस्तान को अभी-अभी लगा ये तगड़ा झटका... अब क्या होगा? 

By: Business Team

11 May 2023

पाकिस्तान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, पहले से आर्थिक संकट झेल रहे देश को एक और झटका लगा है.

चरम पर महंगाई... रोटी की जंग और सियासी घमासान ने पाकिस्तान की इकोनॉमी पर बेहद बुरा असर डाला है. 

इसका ताजा उदाहरण पाकिस्तानी रुपया है, जो इतिहास में पहली बार डॉलर के मुकाबले 300 के निचले स्तर पर पहुंच गया. 

अब एक अमेरिकी डॉलर की कीमत 300 पाकिस्तानी रुपये के बराबर हो गई है, जो देश के लिए एक और बड़ी परेशानी है. 

गुरुवार को खुले बाजार में Dollar के मुकाबले ये 301 रुपये पर, जबकि विदेशी मुद्रा बाजार में 299 के निचले स्तर पर पहुंचा. 

पाकिस्तान में आर्थिक संकट के बीच जारी हिंसक प्रदर्शनों के पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रतिकूल प्रभाव का ये ताजा उदाहरण है. 

पाकिस्तानी विदेशी मुद्रा भंडार 4.5 अरब डॉलर के निचले स्तर पर पहुंच चुका है, जो सिर्फ एक महीने के आयात के लिए सक्षम है. 

वहीं देश में महंगाई दर एशिया में सबसे अधिक है. अप्रैल 2023 में मुद्रास्फीति दर का आंकड़ा 36.4 फीसदी के लेवल पर पहुंच गया है. 

पाकिस्तान स्टेटिस्टिक्स ब्यूरो के डाटा के मुताबिक, सालभर में देश में चिकन 57%, डीजल 99%, पेट्रोल 88%, आटा 178% और अंडा 95% महंगा हो गया है.