2 दिन में 32%, IPO से 150 फीसदी उछला ये शेयर, नाम तो पता ही होगा? 

26 Dec 2024

By Business Team

वन मोविक्विक सिस्‍टम्‍स (Mobikwik) के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. आज भी इसके शेयर 2.40% चढ़कर 623.50 रुपये पर बंद हुए. 

हालांकि यह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर गुरुवार के इंट्रा-डे ट्रेड में भारी वॉल्यूम के बीच 15% उछाल के साथ 698.30 रुपये पर पहुंच गया था. 

मंगलवार को भी फिनटेक कंपनी के शेयरों में 15% का इजाफा देखा गया था. यह लगातार तीसरे दिन तक ऊंचाई पर रहा. इस अवधि के दौरान शेयर में 43% का उछाल आया है.

पिछले  3 दिनों की रैली के साथ मोविक्विक के मार्केट प्राइस में इश्‍यू प्राइस 279 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले 150% की भारी इजाफा हुआ है.

Mobikwik के शेयरों ने 18 दिसंबर 2024 को 528 रुपये पर लिस्टिंग के साथ 89% के उछाल के साथ शानदार शुरुआत की थी.

एनएसई और बीएसई पर कुल 78.56 मिलियन इक्विटी शेयरों का आदान-प्रदान हुआ, जिसमें एनएसई पर 73.54 मिलियन और बीएसई पर 5.02 मिलियन शेयरों का कारोबार हुआ. 

Mobikwik का ज्वाइंट टर्नओवर 5,168.69 रुपये करोड़ तक पहुंच गया, जो कंपनी के वर्तमान मार्केट कैपिटलाइजेशन 5,255 करोड़ रुपये का 98% है.

इसमें म्यूचुअल फंड्स ने 6.95 प्रतिशत, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का 6.19% और रेजिडेंट पर्सनल शेयर होल्‍डर्स का 9.83% निवेश है. 

जून 2024 तक, कंपनी के पास 16.1 करोड़ यूजर्स और 42.6 लाख का व्यापारी नेटवर्क है. कंपनी डिजिटल भुगतान, क्रेडिट और निवेश प्रोडक्ट जैसी सेवाएं प्रदान करती है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.