19 MAR 2025
Himanshu Dwivedi
भारतीय शेयर बाजार में पिछले 3 दिनों से तेजी देखी जा रही है. कई शेयर अच्छे परफॉर्मेंश दे रहे हैं.
पिछले दो दिनों में एक शेयर ने कमाल का रिटर्न दिया है. दो दिन में ही यह शेयर 43 फीसदी चढ़ चुका है.
यह शेयर वन मोविक्विक सिस्टम लिमिटेड (One MobiKwik Systems Ltd Share) है. जिसमें आज 16 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है.
इंट्राडे के दौरान यह शेयर 19 फीसदी चढ़कर 354 रुपये पर पहुंच गया था. एक दिन पहले भी इस शेयर में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा था.
पिछले दो दिनों के दौरान यह शेयर अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर 231.10 रुपये से चढ़कर 354 रुपये के भाव पर पहुंचा है.
इस तेजी ने सप्ताह की शुरुआत में हुए नुकसान को खत्म कर दिया है. 17 मार्च को लॉक-इन अवधि की समाप्ति के बाद 46 लाख शेयर या कंपनी के बकाया स्टॉक का लगभग 6% अनलॉक हो गया है.
18 और 19 मार्च को भारी मात्रा में ट्रेडिंग वॉल्यूम दर्ज किया गया, क्योंकि स्टॉक ने पांच दिनों की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया है.
इस तेजी के बाद भी मोबिक्विक के शेयर दिसंबर 2024 में पहुंचे 698 रुपये के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से लगभग 50% नीचे हैं.
पिछले तीन महीनों में स्टॉक अभी भी 35% नीचे है, लेकिन पिछले महीने में लगभग 8% बढ़ा है.
नोट- किसी भी शेयर में खरीदारी से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.