21 May 2024
By: Business Team
सरकारी तेल और गैस कंपनी ओएनजीसी लिमिटेड (ONGC Ltd) ने अपनी चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है.
वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 19 गुना बढ़कर 9,869 करोड़ रुपये पहुंच गया.
पिछले साल 2023 की समान तिमाही में ओएनजीसी लिमिटेड (ONGC Ltd) का प्रॉफिट 528 करोड़ रुपये रहा था
पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 40,526 करोड़ रुपये रहा, जो इसका अब का सबसे अधिक स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट है.
इससे पिछले साल कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 40,097 करोड़ रुपये रहा था, जबकि रेवेन्यू 1.55 लाख करोड़ था.
शानदार नतीजों के बाद कंपनी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने हर एक शेयर पर 2.50 रुपये के डिविडेंड का प्रपोजल दिया है.
यहां बता दें कि ये डिविडेंड पहले घोषित किए गए 9.75 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश के अतिरिक्त है. इस हिसाब से कुल डिविडेंड प्रति शेयर 12.25 रुपये के बराबर होगा.
शानदार तिमाही नतीजों का असर कंपनी के शेयरों (ONGC Share) पर आज दिखाई दे सकता है.
बीते शनिवार को ओएनजीसी का शेयर 0.47 फीसदी की उछाल के साथ 278.95 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.