प्याज की कीमत देश में तेजी से बढ़ा है. कई जगहों पर प्याज के दाम 60 रुपये किलो के पार जा चुके हैं.
इस बीच, सरकार ने इसके बढ़ते दाम को कंट्रोल करने के लिए सख्त कदम उठाया है.
अब प्याज के दाम स्थिर हो सकते हैं और आने वाले समय में दाम में कमी भी आ सकती है.
केंद्र सरकार ने मार्च तक प्याज के निर्यात पर रोक लगाया है.
वहीं गेहूं के स्टॉक की लिमिट भी तय कर दी है, जिस कारण ज्यादा गेहूं स्टॉक करके व्यापारी नहीं रख सकते हैं.
गेहूं की कीमत अक्टूबर में 8 महीने के उच्चतम स्तर पर थी और प्याज की कीमत 58 फीसदी बढ़ी है.
यह फैसला महंगाई को कंट्रोल करने और लोगों को राहत देने के लिए की गई है.
आरबीआई ने महंगाई दर अनुमान को अपरिवर्तित रखा है. शुक्रवार को हुई बैठक में आरबीआई ने महंगाई लक्ष्य के बारे में बताया.
आरबीआई गवर्नर ने कहा कि वित्त वर्ष 2024 के लिए महंगाई दर 5.4 फीसदी का अनुमान है.
बता दें कि गुरुवार को दिल्ली में खुदरा कीमत 60-80 रुपये प्रति किलोग्राम था.