फिर आया प्याज की कीमतों में उछाल, 40% चढ़े दाम! सरकार बोली... 

21 Feb 2024

BY: Business Team

सब्जी में जहां लहसुन का तड़का लगाना इस समय महंगा हो रहा है, तो वहीं एक बार फिर प्याज (Onion) लोगों के आंसू निकालने लगी है.

बीते दिनों प्याज के निर्यात पर लगे बैन (Onion Export Ban) के हटाए जाने की खबरें चर्चा में रही थीं.

इन खबरों के आते ही Onion Price में अचानक से उछाल देखने को मिलने लगा. कुछ स्थानों पर तो इसका दाम 40% तक उछल गया.

रिपोर्ट के मुताबिक, होलसेल मार्केट में जो प्याज दो दिन पहले 1280 रुपये क्विंटल बिक रहा था, वो अचानक 1800 रुपये प्रति क्विंटल के पार पहुंच गया.

प्याज की कीमतों में आए अचानक उछाल के बाद सरकार की ओर से साफ कर दिया गया कि इसके निर्यात पर बैन तय तारीख तक जारी रहेगा.

गौरतलब है कि सरकार ने बीते साल 8 दिसंबर को प्याज की कीमतों में घरेलू स्तर पर कमी लाने के उद्देश्य से इसके निर्यात पर 31 मार्च 2024 तक बैन लगाया था.  

निर्यात पर बैन के साथ ही सरकार की ओर से उठाए गए अन्य कदमों की वजह से प्याज की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी.

पीटीआई के मुताबिक, उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने साफ कर दिया गया है कि प्याज निर्यात पर प्रतिबंध नहीं हटाया गया है.   

प्याज की कीमतें 100 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंचने के बाद मोदी सरकार (Modi Govt) ने जनता को राहत देते हुए ये प्रतिबंध लगाया था.