23 Mar 2025
By: Deepak Chaturvedi
हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी ओयो (Oyo) की पैरेंट फर्म ऑरैवल स्टेज कारोबार विस्तार की योजना बनाई है.
पीटीआई के मुताबिक, कंपनी अगले वित्त वर्ष के अंत तक ग्लोबली अपने प्रीमियम ब्रांड 'Sunday' के तहत होटलों की संख्या में इजाफा करेगी.
ओयो ने इस ब्रांड के तहक अपने होटल्स की संख्या को 100 पर पहुंचाने का टारगेट सेट किया है.
फिलहाल, भारत में कंपनी 13 संडे होटल का परिचालन कर रही है, जबकि 17 अन्य देशों में संचालित किए जा रहे हैं.
देश में वडोदरा, चंडीगढ़ और गुरुग्राम में Sunday Hotels हैं, जबकि अन्य UK, UAE, बहरीन, इंडोनेशिया, मलेशिया, थाइलैंड, फिलिपीन और वियतनाम में हैं.
रिपोर्ट की मानें तो OYO प्रीमियम प्रॉपर्टीज पर फोकस कर रही है और इसकी मद्देनजर ये प्लानिंग की गई है.
गौरतलब है कि सॉफ्टबैंक ग्रुप और ऑरैवल स्टेज ने 2023 में चार और पांच सितारा होटल्स के साथ संडे ब्रांड पेश किया था.
इसके तहत भारत में जयपुर में शुरुआत की गई थी और फिर ये कई देशों तक पहुंच गया और Hotels की संख्या 30 हो चुकी है.
ऑरैवल के प्रवक्ता ने कहा कि भारत समेत 10 देशों में 30 संडे ब्रांड होटल हैं और कंपनी FY25-26 में इसे 100 तक करने की योजना बना रही है.