20 Feb, 2023 By: Business Team

पीएम मोदी को निमंत्रण देकर, पैर छुए.. इस अरबपति की शादी पक्की!

ओयो फाउंडर रितेश अंग्रवाल शादी कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने पीएम मोदी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. 

हॉस्पिटैलिटी चेन ओयो रूम्स के फाउंडर Ritesh Agarawal मार्च 2023 में यानी अगले महीने शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

युवा अरबपति अपनी मां और होने वाली पत्नी के साथ पीएम मोदी को शादी का निमंत्रण देने के लिए पहुंचे. 

ओयो फाउंडर की मां ने पीएम मोदी को अपने हाथों से शादी का कार्ड देकर इसमें आमंत्रित किया.

उनकी होने वाली पत्नी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं आई है, लेकिन जारी तस्वीरों में वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

पीएम मोदी से मुलाकात करते हुए तस्वीरों को रितेश अंग्रवाल ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 

रितेश ने महज 19 साल की उम्र में ओयो की शुरुआत की थी और आज वे देश के अमीरों में शामिल हैं. 

OYO का कारोबार दुनिया के 80 देशों में लगभग 800 से अधिक शहरों में फैला है, जहां ओयो रूम्स उपलब्ध हैं. 

रितेश अग्रवाल की कुल संपत्ति करीब 1.1 अरब डॉलर यानी करीब 9,000 करोड़ रुपये है.