1 शेयर पर 300 रुपये का डिविडेंड देगी ये कंपनी, जानिए रिकॉर्ड डेट

14 Aug 2024

By Business Team

जॉकी ब्रांड नाम से कपड़े बेचने वाली कंपनी पेज इंडस्ट्रीज (Page Industries Ltd) ने बड़े डिविडेंड का ऐलान किया है. 

कंपनी एक शेयर पर 300 रुपये का डिविडेंड देने जा रही है. इस डिविडेंड के लिए पेज इंडस्‍ट्रीज ने रिकॉर्ड डेट भी तय कर दिया है. 

रिकॉर्ड डेट इस हफ्ते तय किया गया है. कंपनी ने 8 अगस्त 2024 को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पहले डिविडेंड का ऐलान किया था. 

कंपनी ने अपने बयान में जानकारी में कहा गया है कि एक शेयर पर 300 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा. 

इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने 17 अगस्त 2024 को रिकॉर्ड डेट तय किया है. 

निवेशकों को पेज इंडस्ट्रीज की तरफ से 6 सितंबर या उससे पहले डिविडेंड दे दिया जाएगा. 

पेज इंडस्‍ट्रीज का डिविडेंड बांटने का एक लंबा इतिहास रहा है. पहली बार कंपनी ने 2007 में एक शेयर 6 रुपये का डिविडेंड दिया था. 

इस कैलेंडर ईयर यानी 2024 में अबतक कंपनी 2 बार डिविडेंड दे चुकी है. 

कंपनी पहली बार 16 फरवरी को एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी. तब एक शेयर पर 100 रुपये का डिविडेंड मिला था. 

वहीं, दूसरी बार 31 मई को एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी. तब कंपनी को एक शेयर पर 120 रुपये का डिविडेंड दिया गया था.