Pak में लूट का खेल, शादी से 9 दिन पहले बाजवा की बहू अरबपति! 

पाकिस्तान आर्थिक बदहाली की कगार पर है, लेकिन यहां हुक्मरानों पर पैसों की बरसात हो रही है.

जनरल Bajwa 29 नवंबर को रिटायर होने वाले हैं, वे 6 साल से सेनाध्यक्ष का पद संभाल रहे थे. 

पाकिस्तानी वेबसाइट फैक्ट फोकस के मुताबिक, बाजवा की बहू महनूर साबरी अरबपति हैं.

महनूर की नेटवर्थ 127.1 करोड़ रुपये से ज्यादा है. खास बात ये कि वे 9 दिन में अरबपति बन गई थीं.

23 अक्टूबर 2018 से पहले लाहौर की महनूर की संपत्ति शून्य थी, जो 2 नवंबर 2018 को एक अरब हो गई.

मतलब शादी के ठीक पहले महनूर पर पैसों की बरसात हुई और वे कुछ दिनों में ही बिलेनियर महिला बन गईं.

बाजवा की बहू के नाम 23 अक्टूबर 2018 को गुजरांवाला में आठ DHA प्लॉट बैक-डेट में आवंटित हुए.

इसी दिन महनूर 2015 की बैक-डेट में वह एक कॉन्स्टिट्यूशन वन ग्रैंड हयात अपार्टमेंट मालकिन बनीं.

महनूर के पास 34 करोड़ रुपये की कृषि भूमि, लाहौर में 7 कमर्शियल प्लॉट समेत अन्य संपत्तियां हैं.

केवल बहू ही नहीं बाजवा और उनके परिवार की संपत्ति इन छह सालों में तेजी से बढ़ी है.

रिपोर्ट की मानें तो बाजवा और उनके परिवार के पास 12.7 अरब रुपये की संपत्ति बताई जा रही है.