23 Feb 2025
By: Deepak Chaturvedi
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रहा है.
वहीं देश में सिगरेट (Cigarette) पाकिस्तान की सरकार को भारी-भरकम राजस्व का नुकसान करा रही है.
ये हम नहीं कह रहे, बल्कि Pakistan में इस संबंध में हुई एक रिसर्च में चौंकाने वाले परिणाम सामने आए हैं, जो सरकार के लिए चिंता का विषय है.
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टीट्यूट फॉर पब्लिक ओपिनियन रिसर्च (IPOR) के हालिया अध्य्यन में पता चला है कि पाकिस्तान में 54% सिगरेट ब्रांड अवैध हैं.
इनके जरिए टैक्स (Tax) और शुल्क के रूप में सालाना पाकिस्तान सरकार (PAK Govt) को 300 अरब पाकिस्तानी रुपये (PKR) की चपत लग रही है.
बीते शुक्रवार को आईपीओआर ने अपने निष्कर्ष सामने रखे और बताया कि मिनिमम कॉस्ट से जुड़े नियमों का उल्लंघन और सिगरेट की तस्करी के चलते सरकार को चूना लग रहा है.
रिसर्च में सामने आया है कि पाकिस्तान में 413 सिगरेट ब्रांड उपलब्ध थे, जिनमें से 286 में टैक्स स्टांप और GHW दोनों में अनियमितता थी.
कुल सिगरेट ब्रांड्स में 19 TTS के अनुरूप थे, 13 में नियमों का आंशिक अनुपालन कर रहे थे और 95 में ग्राफिक्स हेल्थ वार्निंग यानी GHW थी.
IPOR द्वारा इस संबंध में सर्वे 19 जिनों में किया गया था और इस दौरान 1520 दुकानों का कवर किया गया था.
रिसर्च इंस्टीट्यूट ने सरकार का ध्यान इस ओर खींचते हुए प्रवर्तन प्रयासों को मजबूत करने और सख्ती बरतने की अपील की है.