सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में हालात सुधरने के बजाय और बिगड़ते जा रहे हैं.
महंगाई की चौतरफा मार पड़ रही है और जरूरी चीजों के दाम इतने बढ़ गए हैं कि ये लोगों की पहुंच से दूर होती जा रही हैं.
22 मार्च 2023 को Pakistan में वीकली महंगाई दर जोरदार तेजी के साथ 47% के स्तर पर पहुंच गई.
देश में हालात ये हैं कि आटा अब लोगों की पहुंच से दूर सा हो गया है, तो प्याज की कीमतों ने जनता के आंसू निकाल दिए हैं.
पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टेटिस्टिक्स द्वारा जारी आंकड़ों में आठ चीजों के जो दाम बताए गए हैं, वो चौंकाने वाले हैं.
इसके मुताबिक, प्याज की कीमतें 228%, गैस 108%, आटा 120%, डीजल 103% और पेट्रोल की कीमत 81% तक बढ़ गई है.
देश में प्याज 131 रुपये/ किलो, आटे की बोरी 2,586 रुपये, चावल 188 रुपये/किलो, अंडे की क्रेट 239 रुपये, मूंग दाल 281 रुपये/किलो मिल रही है.
आलू की कीमत 58 रुपये/किलो, डीजल 294 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल का रेट बढ़कर 273 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
पाकिस्तान संकट से उबरने के लिए IMF से 1.1 अरब डॉलर के बेलआउट पैकेज को रिलीज करने की गुहार लगा रहा है.
17 मार्च को देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.598 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो कुछ महीने के लिए ही काफी है.
पाकिस्तान पर कुल कर्ज और देनदारी 60 ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपये से अधिक है. यह देश की जीडीपी का 89 फीसदी है.
Pakistan पर इस भारी-भरकम कर्ज में करीब 35 फीसदी हिस्सा केवल China का है, जो लगभग 30 अरब डॉलर है.