पाकिस्तान में महंगाई का कोहराम जारी है और हालात हर बीतते दिन के साथ खराब होते जा रहे हैं.
देश में लगातार दूसरे सप्ताह महंगाई दर (Inflation in Pakistan) 40 फीसदी के पार दर्ज की गई.
डॉन के मुताबिक, बीते 23 नवंबर को खत्म हुए हफ्ते में Pakistan Inflation Rate 41.13 फीसदी दर्ज किया गया.
गैस से लेकर खाने-पीने की वस्तुओं और रोजमर्रा के सामानों की बढ़ती कीमतों ने पाकिस्तान के लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है.
देश में गैस की कीमतें (Gas Price In Pakistan) पिछले एक साल में 1,100 रुपये से ज्यादा बढ़ गई हैं.
इसके अलावा आटे की कीमत में इस अविधि में 88.2 फीसदी का जोरदार उछाल देखने को मिला है, तो वहीं बासमती चावल 76.6 फीसदी महंगा हुआ है.
सादा चावल का भाव 62.3 फीसदी बढ़ा है, जबकि चाय पत्ती की कीमत में 53 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है.
पाकिस्तान स्टेटिस्टिक्स ब्यूरो द्वारा जारी आंकड़ों को देखें तो लाल मिर्च पाउडर 81.70 फीसदी, गुड़ 50.8 फीसदी, आलू 47.9 फीसदी तक महंगा हुआ है.
पाकिस्तान में शॉर्ट टर्म महंगाई दर बीते एक हफ्ते में 10 फीसदी तक बढ़ी है, ये 308.90% से बढ़कर 309.90% फीसदी हो गई है.