14 April, 2023 By: Business Team

दो ट्रिलियन डॉलर के खजाने पर बैठा पाकिस्तान... बदल सकती है किस्मत!

इतिहास के सबसे पड़े आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में जनता पर हर बीतता दिन भारी पड़ता जा रहा है. 

Pic Credit: Getty Images

भूख से तड़पती जनता रोटी के लिए जान गवांने पर मजबूर है, लेकिन देश की शहबाज शरीफ  सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है. 

Pic Credit: Getty Images

क्या आप जानते हैं बड़े फाइनेंशियल क्राइसिस का सामना कर रहे पाकिस्तान के पास ऐसा खजाना मौजूद है, जो सारी परेशानी खत्म कर सकता है. 

Pic Credit: Getty Images

दरअसल, देश को आर्थिक बदहाली से बाहर निकालने में सोना (Gold) काम आ सकता है, लेकिन ये देश का गोल्ड रिजर्व नहीं है. 

Pic Credit: Getty Images

हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मौजूद सोने की खदानों (Gold Mines) की, जहां सोने की भरमार है. 

Pic Credit: Getty Images

बलूचिस्तान की रेको दिक माइन दुनिया की सबसे बड़ी सोने-तांबे की खानों में से एक है, इसमें अनुमानित करीब 590 करोड़ टन का खनिज भंडार है.

Pic Credit: Getty Images

साल 1995 में रेको दिक में पहली बार खुदाई हुई थी और पहले चार महीने में यहां से 200 किलोग्राम सोना और 1700 टन तांबा निकाला गया था. 

Pic Credit: Getty Images

उस समय एक्सपर्ट्स ने उम्मीद जताई थी कि इस खान में करीब दो ट्रिलियन डॉलर की कीमत का 40 करोड़ टन सोना मौजूद हो सकता है.

Pic Credit: Getty Images

खनन परियोजना 2011 में निलंबित की गई थी, क्योंकि Pak ने बैरिक और एंटोफगास्टा पीएलसी को रेको दिक विकसित करने के लिए लाइसेंस नहीं दिया था. 

Pic Credit: Getty Images

तब से इस सोने की खान को लेकर विवाद जारी है, इस खदान को लेकर बीते साल दिसंबर 2022 को पीएम शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में बैठक हो चुकी है. 

Pic Credit: Getty Images

ये सोने का भंडार एक झटके में पाकिस्तान को बदहाली के जाल से बाहर निकालने में सक्षम है, लेकिन इसे लेकर बात आगे नहीं बढ़ पा रही है. 

Pic Credit: Getty Images

दिवालिया होने की कगार पर पहुंच चुके पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार बीते सप्ताह 17 करोड़ डॉलर घटकर 4 अरब की नीचे आ चुका है. 

Pic Credit: Getty Images