01 Apr 2024
By: Business Team
पाकिस्तान में नई सरकार बन चुकी है और शहबाज शरीफ के गद्दी संभालते ही देश की आम जनता पर फिर से महंगाई का बम फूटा है.
Dawn की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार बनने के महज 15 दिनों के भीतर ही पाकिस्तान पर में पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price) में बड़ा इजाफा किया गया है.
पहले से ही महंगाई की मार से बेहाल Pakistan की जनता पर बोझ बढ़ाते हुए Petrol Price में 9.66 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.
इस बढ़ोतरी के बाद Pakistan Petrol Price बढ़कर 289.41 रुपये प्रति लीटर हो गई है और ये नई कीमत 1 अप्रैल 2024 से लागू कर दी गई है.
इससे पहले देश में एक लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए आम जनता को 279.75 रुपये देने पड़ते थे, लेकिन अप्रैल की पहली तारीख से उनका खर्च बढ़ गया है.
पेट्रोल की कीमतों में इस बढ़ोतरी पर सरकार की ओर से कहा गया है कि देश में Petrol Rate बढ़ाने की वजह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ी पेट्रोल की कीमतें हैं.
गौरतलब है कि आर्थिक रूप से बदहाल पाकिस्तान में सरकार हर 15 दिनों में Pakistan Fuel Price की समीक्षा करके इनमें संशोधन करती है.
एक ओर जहां देश में पेट्रोल की कीमतों में इजाफा किया गया है, तो वहीं इसके विपरीत हाई स्पीड डीजल के दाम घटाए गए हैं.
Pakistan HSD Price में प्रति लीटर 3.32 रुपये की कटौती का ऐलान किया गया है, इसके बाद कीमत 282.24 रुपये पर आ गई है.