By: Business Team
पाकिस्तान की इन दिनों पूरी दुनिया में चर्चा है. पहले से आर्थिक संकट झेल रहे देश में सियासी घमासान मचा हुआ है.
देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से देश के तमाम शहरों में आगजनी और उपद्रव जारी है.
पाकिस्तान में जारी बबाल, भारत के लिए समस्या बन सकता है. दरअसल, PAK से कई चीजें भारत में आती हैं.
दुश्मनी के बावजूद दिवालिया होने की कगार पर पहुंचे पाकिस्तान में उत्पादित होने वाली चीजों की भारत में बड़ी डिमांड है.
इनमें सबसे पहले नाम आता है सेंधा नमक का, व्रत में इस्तेमाल होने वाला ये खास नमक पाकिस्तान से ही आता है.
ब्यूटी प्रोडक्ट्स में यूज की जाने वाली मुल्तानी मिट्टी भी पाकिस्तान के जरिए ही भारतीय बाजारों में पहुंचती है.
भारत को गैर कार्बनिक केमिकल्स, मेटल कंपाउंड भी आर्थिक संकट झेल रहा पाकिस्तान ही एक्सपोर्ट करता है.
इसके अलावा चीनी से बनने वाली कन्फैक्शनरी संबंधी प्रोडक्ट्स और लाहौरी कुर्ते-पेशावरी चप्पलें की देश में मांग रहती है.
इन सामानों के साथ ही हमारे चश्मों में इस्तेमाल होने वाले ऑप्टिकल्स भी बड़ी मात्रा में पाकिस्तान से आते हैं.