5 January 2023
By: Business Team
Pakistan का हाल-बेहाल, सिलेंडर 10000 का...सैलरी देने के पैसे नहीं!
हमारे पड़ोसी देश Pakistan में हर बीतते दिन के साथ आर्थिक हालात बदतर होते जा रहे हैं.
सोने की लंका Sri Lanka जैसे देखते-देखते कंगाल हुआ, ऐसा ही हाल Pak का नजर आ रहा है.
Pak पर कर्ज बढ़ रहा है और महंगाई से आम जनता का हाल-बेहाल है, जिससे सरकार की चिंता बढ़ गई है.
हालात का अंदाजा इससे लग सकता है कि लोग LPG प्लास्टिक के थैलों में भरकर स्टोर कर रहे हैं.
विदेशी मुद्रा भंडार घट रहा है, बीते महीने इसमें 294 मिलियन डॉलर की गिरावट आई है.
रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने स्वीकार किया है कि देश 'गंभीर' स्थिति से गुजर रहा है.
आम नागरिक मूलभूत सुविधाओं को मोहताज हैं. पाकिस्तान पूरी तरह से असमर्थ सा नजर आ रहा है.
सरकारी खजाना बचाने के लिए शहबाज शरीफ सरकार ने आनन-फानन में कई कदम उठाए हैं.
इन कदमों में पाकिस्तान में बिजली खपत को कम करके पैसे बचाने की मुहिम भी शामिल है.
कई शहरों में गैस नहीं मिल रही, जबकि कमर्शियल सिलेंडर 10,000 पाकिस्तानी रुपये में बिक रहा है.
यही नहीं पाक की बदहाल सरकार वित्तीय संकट के चलते कर्मचारियों को सैलरी देने में असमर्थ दिख रही है.
रिटायर अधिकारियों-कर्मचारियों को ग्रेच्युटी देने के लिए भी पैसे नहीं हैं, जो कि करीब 25 अरब रुपये है.
रेलवे कर्मचारियों का बुरा हाल है जहां वेतन रुक रहा है और मिल भी रहा है तो कई दिनों की देरी से.
आर्थिक बदहाल पाकिस्तान US स्थित अपना दूतावास भी 60 लाख डॉलर में बेचने को तैयार है.
सरकार ने आदेश दिया है कि बाजार रात 8.30 बजे बंद हो जाएंगे, जबकि मैरिज हॉल 10 बजे बंद होंगे.
जुलाई 2023 तक इलेक्ट्रिक पंखों और बल्ब प्रोडक्शन भी बंद करने का निर्णय लिया गया है.
ये भी देखें
1 महीने में ही 70 फीसदी टूट गया ये शेयर, 117 से 35 रुपये पर आया भाव
Silver Price Today: मुंबई में दिल्ली से सस्ती चांदी, जानें अपने शहर का रेट
Gold Price Today: दिल्ली में 87 हजार के पार हुआ 24 कैरेट सोना, जानें ताजा रेट
दिल्ली-नोएडा से गुरुग्राम तक, आज क्या है डीजल का रेट, देखें