11 Jan 2023 BY: Business Team

Pak में आटे का अकाल...इन चीजों को भी तरस रहा देश!

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था अपने सबसे बुरे वित्तीय संकट का सामना कर रही है.

महंगाई के चरम पर होने से जरूरी सामान लोगों की पहुंच से दूर होते जा रहे हैं. 

बदहाल पाकिस्तान में गेहूं की किल्लत गहरा गई और आटे का अकाल पड़ गया है. 

सिर्फ आटा ही नहीं, बल्कि अन्य जरूरी सामानों के लिए भी देश तरसता नजर आ रहा है. 

आटा 150 रुपये किलो बिक रहा है और खरीदने के लिए लोग मरने-मारने को तैयार हैं. 

यहां चावल 147 रुपये किलो, मूंग दाल 252 रुपये किलो और दूध 150 रुपये लीटर बिक रहा है. 

लगातार कम होते देश के विदेश मुद्रा भंडार से देश के आयात पर भी असर हुआ है.

सालभर में ही डीजल की कीमत 61% और पेट्रोल का दाम करीब 48 फीसदी बढ़ गया है. 

सरसों का तेल नहीं मिल रहा है और जो स्टॉक है उसके दाम 533 रुपये लीटर तक पहुंच गए हैं. 

महंगाई के चलते रोटी की तरह चिकन भी अब लोगों की थाली से गायब सा हो गया है. 

देश के कई शहरों में चिकन के दाम बढ़कर 650 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए हैं. 

LPG की भी भारी किल्लत है...कमर्शियल सिलेंडर 10,000 पाकिस्तानी रुपये में बिक रहा है. 

बीते साल 37 रुपये प्रति किलो बिकने वाली प्याज 220 रुपये प्रति किलो बिक रही है. 

वित्तीय संकट से जूझते पाकिस्तान में जरूरी दवाओं की भी भारी किल्लत होती दिख रही है.