13 April 2023 By: Business Team

पाकिस्तान को लगे 5 बड़े झटके... जनता में हाहाकार!

Pakistan में आर्थिक संकट हर बीतते दिन के साथ गहराता जा रहा और जनता भूख से तड़प रही है. 

चीन समेत कई देशों के कर्ज के बोझ तले दबे पड़ोसी देश में जनता रोटी के लिए जान गवांने तक को मजबूर है. 

Pakistan को 5 बड़े झटके लगे हैं, जिनसे जनता में हाहाकार है. IMF से ADB तक को पाकिस्तान की ग्रोथ पर भरोसा नहीं रह गया है. 

पहला झटका : अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की ओर से लगा है. IMF ने FY23 में पाकिस्तान की ग्रोथ रेट 0.5% रहने का अनुमान जताया है. 

दूसरा झटका : आईएमएफ ने कहा कि देश की बेरोजगारी दर मौजूदा वित्त वर्ष में बीते साल के 6.2% से बढ़कर 7% पर पहुंच सकती है. 

तीसरा झटका : विश्व बैंक ने पाकिस्तान की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 0.4 फीसदी रहने का अनुमान जाहिर किया है. 

चौथा झटका : बदहाल पाकिस्तान को चौथा झटका एशियन डेवलपमेंट बैंक ने दिया. ADB में ग्रोथ रेट का अनुमान घटाकर 0.6% लगाया है. 

5वां झटका : पाकिस्तान पर कर्ज का भारी बोझ और IMF उसकी लगातार मांग के बावजूद बेलआउट पैकेज की किस्त रिलीज नहीं कर रहा है. 

बता दें पाकिस्तान आईएमएफ से 1.1 अरब डॉलर की मदद के इंतजार में है, जिसे अभी तक वैश्विक निकाय से मंजूरी नहीं मिली है.