9 May, 2023 By: Business Team

कंगाल PAK के इन ब्रांड की दुनिया में डिमांड... आप भी करते होंगे इस्तेमाल!

पाकिस्तान में आर्थिक संकट गहराता जा रहा है और शहबाज शरीफ सरकार ने इसके आगे अपने घुटने टेक दिए हैं. 

देश में महंगाई दर (Inflation Rate) 36.4 फीसदी पर पहुंच गई है, जो एशिया में सबसे ज्यादा है.

भले ही आज दिवालिया होने की कगार पर पहुंचे देश की जनता रोटी को तरस रही है, लेकिन यहां के कई ब्रांड्स की दुनिया में धूम है. 

हम ऐसे ही कुछ बड़े पाकिस्तानी ब्रांड्स के बारे में बता रहे हैं, इनमें से एक प्रोडक्ट तो आपकी रसोई में भी जरूर होगा. 

इसका नाम रूह अफजा (Rooh Afza) है, जिसका उत्पादन PAK में होता है और इसकी भारत समेत दुनिया में मांग है. 

रूह अफजा ब्रांड का कारोबार दुनिया के करीब 33 देशों में है. ऐसे ही कई पाकिस्तानी प्रोडक्ट US-UK समेत कई देशों में बड़े नाम हैं. 

इसके अलावा Bar.B.Q Tonight लजीज पाकिस्तानी व्यंजनों के लिए दुनिया के कई देशों में पहचानी जाती है. 

Bar.B.Q की ब्रांच दुबई, ओमान, मलेशिया से लेकर सिंगापुर तक में है. इसकी लाल किला रेस्तरां चेन खासी फेमस है. 

पाकिस्तान का कार्बोनेटेड ड्रिंक ब्रांड Pakola, अमेरिका, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्रिटेन में पसंद किया जाता है. 

1969 में महज एक छोटे से स्टॉल से शुरू हुई Student Biryani आज ग्लोबल ब्रांड बन चुकी है और कई देशों में कारोबार फैला है.

इस लिस्ट में अगला नंबर 'Khadi Brand' का आता है. इसके शोरूम यूएई, अमेरिका, यूके, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में हैं. 

पाकिस्तान का फैशन ब्रांड 'जुनैद जमशेद' भी खासा फेमस है और ये ब्रांड ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, ब्रिटेन, कनाडा और अमेरिका में मिल जाता है. 

फैशन के मामले में आमिर अदनान, चेन वन और गुल अहमद ब्रांड भी दुनिया में मशहूर हैं और कई देशों में पाकिस्तान की पहचान बने हैं. 

इसके अलावा जंगली बकरी के नाम पर शुरू किया गया Markhor फुटवियर ब्रांड भी कई देशों में बेचा जाता है और पसंद किया जाता है.