21 March 2023 By: Business Team

Pakistan में मची आटे की लूट...महिलाएं भी पीछे नहीं! 

सबसे बड़ा आर्थिक संकट झेल रहे पाकिस्तान के बदहाल हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. 

भले ही Pakistan को चीन का साथ मिला हो, इसके बावजूद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. 

31% को पार कर चुकी महंगाई दर के बीच लोगों की भूख अब जवाब देने लगी है और वे लूटपाट को मजबूर हैं. 

सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो देश के बुरे हालातों को बयां कर रहा है. 

इस Viral Video में लोगों की भीड़ को आटे की बोरियां लदे ट्रक को लूटते हुए दिखाया गया है. 

आटे की बोरियां लूटने में भीड़ में शामिल महिलाएं भी पीछे नहीं हैं. वे भी छीना-छपटी करने को अमादा हैं. 

गेहूं की किल्लत से जूझ रहे पाकिस्तान में आटे की कीमतें आसमान छू रही हैं, जिससे लोगों की थाली से रोटी गायब हो चुकी है. 

पहले भी आटे बोरियों की लूट-पाट से संबंधित ऐसे ही कुछ वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खियां बन चुके हैं. 

फिलहाल, पाकिस्तान में आटे की कीमत पर गौर करें तो 20 किलो आटे की बोरी 9 मार्च को 1775 रुपये की हो गई थी. 

पाकिस्तान की जनता एक-एक रोटी को मोहताज है और अपनी जान पर खेलने को भी मजबूर है.