08 Apr 2024
BY: Business Team
भारत में सोने का दाम रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया है. सोमवार को MCX पर Gold Price 71000 के पार निकल गया.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कारोबार की शुरुआत के साथ ही Gold की कीमत 400 रुपये का उछाल आया और इसका भाव 71,057 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
एक ओर जहां भारत में सोने की कीमतों में जोरदार उछाल का सिलसिला जारी है, तो वहीं आर्थिक संकट झेल रहे पड़ोसी पाकिस्तान (Pakistan Economic Crisis) में भी ये आसमान पर हैं.
Dawn की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते शनिवार को पाकिस्तान में 24 कैरेट Gold का दाम उछलकर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया.
देश में सोने का ताजा भाव सुनकर आप हैरान रह जाएंगे, रिपोर्ट के मुताबिक, 1 तोला सोना पाकिस्तान में 2,45,100 रुपये का है.
Gold Rate ने पाकिस्तान में शनिवार को सितंबर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. बीते 2 सितंबर को सोना 2,42,700 रुपये प्रति तोला के भाव से बिका था.
ऑल सिंध सराफ एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (ASSJA) के सदस्य ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में 44 डॉलर प्रति औंस की उछाल के कारण सोने की कीमत 2,350 डॉलर हो गई, जो इसका ऑल टाइम हाई है.
शनिवार को एक तोला सोने का दाम 4,900 पाकिस्तानी रुपये तक बढ़ गया. हालांकि, कुछ ज्वैलर्स 239,000-240,000 रुपये प्रति तोला पर Gold बेच रहे हैं.
पाकिस्तान जेम ज्वैलर्स एसोसिएशन (PGJTEA) के अध्यक्ष हबीबुर रहमान ने कहा कि सोने की ऊंची कीमतें, कम बिक्री और बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति ने रमजान पर भी खरीदारों को दूर कर दिया है.