16 Feb 2023
By: Business Team
सरकार ने फोड़ा 'पेट्रोल बम'... लौटकर गधे पर आया पाकिस्तान!
पाकिस्तान में पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता पर सरकार एक के बाद एक बोझ डाल रही है.
एक महीने के भीतर ही सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में 50 रुपये/लीटर का इजाफा कर दिया है.
22 रुपये की ताजा वृद्धि के बाद देश में एक लीटर पेट्रोल अब 272 पाकिस्तानी रुपये में मिल रहा है.
जनता की पहुंच से दूर होते जा रहे पेट्रोल के चलते लोग तरह-तरह के जुगाड़ अपनाते नजर आ रहे हैं.
पेट्रोल की कीमतों की वजह से कई शहरों में गधा गाड़ी का जमाना फिर से वापस आ गया है.
वैसे भी पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान में गधों की तादाद में जोरदार बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
अब महंगाई के कोहराम के बीच यही गधे लोगों के काम आ रहे हैं और कार-बाइक की जगह ले रहे हैं.
पाकिस्तान के कई बड़े शहरों खासकर लाहौर की सड़कों पर पहले भी बड़े पैमाने पर गधा गाड़ी चलती थीं.
2018 के आंकड़ों के मुताबिक, देश में यहां 53 लाख से ज्यादा गधे थे. अब ये संख्या और बढ़ गई है.
दिवालिया होते पाकिस्तान में फोड़ा गया ये 'पेट्रोल बम' अब लोगों को पुराने दौर में पहुंचा रहा है.