10 Mar 2024
By Business Team
Pakistan में नई सरकार बनने के बाद भी आम लोगों को राहत नहीं मिल रही है. रमजान महीना शुरू होने से पहले सब्जियों के दाम दोगुनी हो गई है.
सब्जियों से लेकर चीनी, घी, मांस, दूघ और तेल समेत कई चीजों के दाम तीन गुना तक बढ़ चुके हैं.
खासकर सब्जियों और फलों के दाम में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिली है.
प्याज की कीमत 150 पाकिस्तानी रुपये से बढ़कर 300 रुपये किलो हो चुका है.
वहीं आलू की कीमत 50 से बढ़कर 80 रुपये प्रति किलो हो चुका है. इसके साथ ही गोभी की कीमत 150 पीकेआर हो चुकी है.
हरी मिर्च को यहां 200 पीकेआर के बदले 320 पीकेआर प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा रहा है.
शिमला मिर्च भी 400 पीकेआर प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है. वहीं कुछ सब्जियों के दाम में 60 फीसदी की ग्रोथ हुई है.
फलों की बात करें तो छोटे साइज वाले एक दर्जन केले का दाम 120 रुपये और बड़े साइज वाले केले की कीमत 200 रुपये प्रति दर्जन बिक रहा है.
सेव की कीमत 200 रुपये और तरबूज के दाम 150-200 पीकेआर हो चुके हैं. कहा जा रहा है कि ये बढ़ोतरी रमजान की वजह से हुई है.
बता दें कि नई सरकार बनने के बाद पाकिस्तान में पहली बार सब्जियों और फलों के दाम में इतनी बढ़ोतरी देखी गई है.