17 April, 2023
By: Business Team
पाकिस्तानियों पर फिर आफत...कंगाली में महंगाई की मार
आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में एक बार फिर से महंगाई का बम फूटा है.
सरकार ने जनता को जोरदार झटका देते हुए पेट्रोल के दाम 10 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं.
इस बढ़ोतरी के बाद पाकिस्तान में पेट्रोल का दाम अब बढ़कर 282 रुपये लीटर हो गया है.
हालांकि डीजल और हल्के डीजल की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है.
नकदी की संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में की करेंसी की वैल्यू में भारी गिरावट आई है.
पाकिस्तान की जनता पहले से ही महंगाई से जूझ रही है. उसे जरूरत की चीजों के लिए कई गुना अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है.
पाकिस्तान में आटा 170 रुपये प्रति किलो के भाव तक पहुंच गया है. लेकिन ये आसानी से लोगों को मिल नहीं पा रहा है.
पाकिस्तान में प्याज की कीमत 200 रुपये के करीब चल रही है, तो आलू भी कई शहरों में 100 रुपये किलो के करीब बिक रहा है.
एक किलो टमाटर का दाम अलग-अलग शहरों में 124 रुपये से लेकर 250 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है.
ये भी देखें
2 दिन में 44% चढ़ा ये कॉफी शेयर, अभी और तेजी का अनुमान!
Nifty में सबसे लंबी गिरावट, क्या दिख रहे सुधार के संकेत?
रिकॉर्ड हाई से 46 फीसदी टूटा अडानी का ये शेयर, अब एक्सपर्ट बोले आएगी तेजी!
LIC ने इस फार्मा कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी, झूम उठे शेयर!