चीनी से चिकन तक, PAK में जारी है महंगाई का कोहराम, देखें कहां पहुंचे दाम?  

24 Dec 2023

By: Business Team

अपने इतिहास का सबसे बड़ा आर्थिक संकट झेल रहे पाकिस्तान (Pakistan Economic Crisis) में हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं.

लगातार छठे सप्ताह देश में साप्ताहिक महंगाई दर (Pakistan Inflation) 41 फीसदी के पार दर्ज की गई और खाने-पीने से लेकर रोजमर्रा के सामनों के दाम में इजाफा हुआ है.   

कर्ज में डूबे पाकिस्तान में ये हालात अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी IMF की ओर से बेलआउट पैकेज की मंजूरी के बावजूद बने हुए हैं.

Pakistan में शॉर्ट टर्म इंफ्लेशन 42.6 फीसदी पर पहुंच चुकी है और महंगाई की मार झेल रही जनता को कहीं से राहत नहीं मिल रही है.

पाकिस्तान में महंगाई के आंकड़ों को बढ़ाने में सबसे ज्यादा जिम्मेदार खाने-पीने की चीजों की दरों में इजाफा और गैस की आसमान छूती कीमतें हैं.

Dawn में पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो के हवाले से बताय गया है कि गैस की कीमतों में सालाना आधार पर 1,109 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

इसके अलावा 21 दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह में लाल मिर्च पाउडर 82%, आटा 78.8%, अदरक 72.5%, टूटा चावल 62.5% महंगा हुआ है. हालांकि, चिकन मामूली 0.13% सस्ता हुआ है.  

पाकिस्तान में टमाटर 56.8% औप प्याज 23.9% की बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही चीनी 50.33% महंगी हुई है, तो वहीं गुड़ की कीमत में 49.8% का इजाफा हुआ है.

PBS ने बीते हफ्ते 51 चीजों की कीमतों में उतार-चढ़ाव का आकलन किया और इनमें से 18 आइटम्स में औसतन 35.29% की बढ़ोतरी दर्ज की.