15 April, 2023
By: Business Team

कमाई का तिहाई हिस्सा चाय में पार, पाकिस्तान में आटे-प्याज के लिए हाहाकार?

पाकिस्तान अब तक के सबसे बुरे आर्थिक संकट से जूझ रहा है. लोगों को रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए कई गुना अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है. 

पाकिस्तान में पिछले एक दशक में चाय की कीमतें तीन गुना बढ़ी हैं. पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार, चाय लोगों के बटुए पर अधिक चोट कर रही है.

एक कप चाय की औसत कीमत पाकिस्तान में 50 रुपये है. यदि कोई व्यक्ति प्रतिदिन तीन कप का चाय का सेवन करता है, तो महीने में वो 4500 रुपये की चाय पी रहा है. 

एक ऐसे देश में जहां न्यूनतम मजदूरी 15,000 रुपये है, वहां चाय पीने से आय का 30 फीसदी हिस्सा खर्च हो सकता है. पाकिस्तान चाय का सबसे बड़ा आयातक है.

पाकिस्तान हर साल चाय के इंपोर्ट पर करीब आधा बिलियन डॉलर की रकम खर्च करता है. पाकिस्तान सबसे अधिक चाय का आयात केन्या से करता है. 

अगर इस हिसाब से देखें तो अगर पूरा देश दो साल के लिए चाय पीना बंद कर देता है, तो बचाई गई राशि मोटे तौर पर IMF के बेलआउट फंड 1 बिलियन डॉलर के बराबर होगी.

एक समय था जब पाकिस्तान चाय का थोक उत्पादक और निर्यातक था, लेकिन 1971 में देश के विभाजन ने उसे चाय के मोर्चे पर हमेशा के लिए आयात पर निर्भर बना दिया है. 


आटा, दाल, चावल और दूध समेत अन्य रोजमर्रा के जरूरी सामान लोगों की पहुंच से दूर होते जा रहे हैं. वहां आटा 170 रुपये प्रति किलो मिल रहा है.

एक किलो टमाटर का दाम पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों में 124 रुपये से लेकर 250 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है.