पाकिस्तान डिफॉल्ट होने की कगार पर खड़ा है, वहीं, लोग महंगी कॉफी पीने के लिए लाइन में खड़े हैं.
कंगाल होते पाकिस्तान में आबादी का एक हिस्सा टिम हॉर्टन्स की महंगी कॉफी पीने के लिए पैसे खर्च कर रहा है.
कॉफी के लिए दिवानगी इस कदर दिख रही है कि लोग आउटलेट के बाहर लंबी लाइन लगाकर खड़े हैं.
सुनने में अजीब लग रहा है लेकिन कंगाल पाकिस्तान से सामने आई तस्वीरें सभी को चौंका रही हैं.
मशहूर कनाडाई कॉफी शॉप टिम हॉर्टन्स के बाहर लोगों की लंबी कतार नजर आ रही है.
वीकेंड पर टिम हॉर्टन्स ने अपना पहला आउटलेट लाहौर में खोला, जिसके बाद लोगों की भीड़ वहां उमड़ पड़ी.
दूसरी तरफ पाकिस्तानी अवाम का एक वर्ग रोजमर्रा की वस्तुएं जैसे आटा और तेल के लिए परेशान है.
पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था खस्ता हालत में है 9 फरवरी को उसका विदेशी मुद्रा भंडार 3 बिलियन डॉलर के नीचे आ चुका है.
पाकिस्तान की करेंसी (PKR) रिकॉर्ड निचले स्तर तक गिर गई है. पेट्रोल-डीजल की कीमतें लोगों की जेबों में आग लगा रही हैं.