04 Dec 2024
By Business Team
सरकार ने PAN 2.0 प्रोजेक्ट का ऐलान किया है. यह डॉक्यूमेंट सभी टैक्सपेयर्स को आसानी से फ्री ऑफ कॉस्ट मिल जाएगा.
नए पैन सिस्टम से अब सरकारी विभागों के लिए यह पता लगाना आसान हो गया है कि किसी व्यक्ति के पास एक से अधिक पैन कार्ड हैं या नहीं.
अगर कोई व्यक्ति PAN 2.0 पाना चाहता है तो वह अपने रजिस्टर्ड ईमेल पर आसानी से फ्री में ये पैन कार्ड पा सकता है, लेकिन उसके लिए सबसे पहले आवेदन करना होगा.
अगर आपका पैन NSDL द्वारा जारी किया गया है तो सबसे पहले NSDL e-PAN पोर्टल पर जाएं और जरूरी जानकारी भरें.
अपना PAN, Aadhaar (इंडिविजुअल्स के लिए) और डेट ऑफ बर्थ दें और सबमिट कर दें.
अब करंट डिटेल को वेरिफाई करें. एक नया पेज इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के साथ अपडेट किए गए आपकी डिटेल को डिस्प्ले करेगा.
इसके बाद OTP दर्ज करें और वेलिडेट करें और अपने रजिस्टर्ड कॉन्टैक्स डिटेल पर भेजे गए OTP को दर्ज करें.
कुछ ही देर के बाद आपको नया पैन रजिस्टर्ड ईमेलआईडी पर मिल जाएगा और नया पैन कार्ड फिजिकल पाना चाहते हैं तो 50 रुपये के शुल्क के साथ इसकी रिक्वेस्ट कर सकते हैं.
अगर इस पैन कार्ड में एड्रेस अपडेट करना चाहते हैं तो पैन कार्ड में घर का पता बदलवाने के लिए आपको सबसे पहले आपको UTIISL की वेबसाइट पर जाना होगा.
उसके बाद आपको पैन नंबर, आधार नंबर, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भरना होगा.
सारी डिटेल भरने के बाद एड्रेस चेंज के ऑप्शन पर क्लिक करने से आधार कार्ड की मदद से आपका एड्रेस अपडेट हो जाएगा.