13 Feb 2025
Himanshu Dwivedi
सरकार ने न्यू इनकम टैक्स बिल लोकसभा में पेश कर दिया है, जिसके तहत कई नियमों को सिंपल और आसान भाषा में किया गया है.
न्यू इनकम टैक्स बिल 2025 इनकम टैक्स एक्ट 1961 को रिप्लेस करेगा. यह नया कानून अप्रैल 2026 से लागू होने की उम्मीद है.
Income-Tax Bill 2025 टैक्स संबंधी कई नियमों को सरल करती है. पैन और आधार यूजर्स को इसके बारे में जान लेना चाहिए.
इस बिल के तहत अगर आप PAN के लिए अप्लाई कर रहे हैं और ITR भरने जा रहे हैं तो आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य होगा.
इसके अलावा जिन व्यक्तियों के पास पैन है और वे आधार के लिए पात्र हैं, उन्हें आयकर विभाग को अपनी आधार संख्या की जानकारी देनी होगी.
आधार नहीं देने वाले लोगों का पैन कार्ड इनऑपरेट हो जाएगा. बिल में कहा गया है कि हर व्यक्ति जो आधार संख्या के लिए योग्य हैं, उसे PAN के लिए एप्लीकेशन और इनकम टैक्स रिटर्न में आधार संख्या का उल्लेख करना होगा.
बिल के अनुसार, किसी भी टैक्स लेनदेन, रिटर्न फाइल करने और अन्य टैक्स संबंधी काम के लिए PAN अनिवार्य है.
नए कानून के अनुसार, कोई भी व्यक्ति को पैन पा सकता है. लेकिन उसे भारतीय नागरिक के मापदंडों को फॉलो करना होगा.
अगर किसी व्यक्ति को पैन आवंटित नहीं किया गया है, तो वे आवश्यकता पड़ने पर अपना आधार नंबर दे सकते हैं.
अगर उनके पास पहले से ही पैन है, तो भी वे इसके बजाय अपना आधार नंबर बता सकते हैं, हालांकि उन्हें इसके बारे में प्राधिकरण को जानकारी देनी होगी.