भारतीय मूल के अरबपति पंकज ओसवाल ने स्विट्जरलैंड स्थित दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक को खरीदा है.
ओसवाल फैमिली ने VILLA VARI नाम के इस लग्जरी घर की डील 200 मिलियन डॉलर या 1,649 करोड़ रुपये में पूरी की है.
गिंगिन्स के स्विस गांव में ये घर करीब 4.3 लाख वर्ग फुट में फैला हुआ है, आल्प्स पर्वत की बर्फ से ढकीं पहाड़ियां दिखती हैं.
इस घर के मालिक ग्रीक शिपिंग टायकून अरस्तू ओनासिस की बेटी क्रिस्टीना ओनासिस थीं, जिन्होंने ये घर बेचा है.
पंकज ओसवाल ने ओसवाल ग्रुप ग्लोबल की कमान संभाल रहे हैं और इनका कारोबार पेट्रोकेमिकल्स, रियल एस्टेट, माइनिंग सेक्टर में है.
Pankaj Oswal के परिवार में पत्नी राधिका ओसवाल के अलावा बेटियां वसुंधरा और रिदी ओसवाल हैं.
पंकज ओसवाल की नेटवर्थ लगभग 3 अरब डॉलर या 24,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इनका नया घर महल से कम नहीं है.
इस घर को ऊंची कीमत में खरीदने का बाद ओसवाल फैमिली ने इसमें अपने हिसाब से बदलाव करना भी शुरू कर दिया है.
फेमस इंटीरियर डिजाइनर जेफरी विल्केस को VILLA VARI को रेनोवेट करने का जिम्मा सौंपा गया है.