DRDO से मिला इस कंपनी को 142 करोड़ का ऑर्डर, रॉकेट बने शेयर 

20 MAR 2025

Himanshu Dwivedi

भारतीय कंपनी को DRDO की ओर से एक बड़ा ऑर्डर मिला है, जिसके बाद उस कंपनी के शेयर तेजी से उछल गए. 

आज शुरुआती कारोबार के दौरान यह शेयर 10 फीसदी तक चढ़ गया और 1046 रुपये पर पहुंच गया. 

यह एक डिफेंस कंपनी है, जिसका नाम पारस डिफेंस एंड स्‍पेस टेक्‍नोलॉजीज लिमिटेड है. इंट्राडे में यह शेयर 9.78 फीसदी चढ़ा. 

हालांकि 4 फीसदी चढ़कर 992 रुपये पर क्‍लोज हुआ.  इस शेयर ने एक साल में 62.44 फीसदी की तेजी दिखाई है.

कंपनी का मार्केट कैप  4,103.91 करोड़ रुपये पहुंच चुका है. 

पारस डिफेंस के शेयर में ये तेजी हाई एनर्जी सिस्‍टम एंड साइंस, डीआरडीओ और डिफेंस मंत्रालय की ओर से 142.31 करोड़ के ऑर्डर मिलने के बाद आया है. 

BSE फाइलिंग में कंपनी ने बताया है कि यह ऑर्डर एंटी ड्रोन और एंटी मिसाइल एप्‍लीकेशन के लिए हाई पावर लैसर सिस्‍टम का एक हिस्‍सा है. 

इस ऑर्डर के तहत मोबाइल प्‍लेटफॉर्म पर लैसर सोर्स माड्यूल और बीम कंट्रोल सिस्‍टम के साथ इन्‍टीग्रेशन को डेवलप किया जाएगा. 

कंपनी शेयर का प्राइस टू इक्विटी यानी पीई रेशियो 5.21 है, जबकि पीबी वैल्‍यू 1.34 है. अर्निंग पर शेयर 199.10 है. 

रिटर्न ऑफ इक्विटी (RoE) 62.22 है. Paras Defence का एक साल का बीटा 1.4, जो हाई स्‍थिरता का संकेत देता है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.