₹12000Cr की डील का असर, डिफेंस स्टॉक ने खुलते ही मचाया गदर

23 Jan 2025

By: Business Team 

शेयर बाजार (Stock Market) में सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है.

लेकिन इस बीच डिफेंस सेक्टर की कंपनी Paras Defence का खुलते ही गदर मचाता नजर आ रहा है.

पारस डिफेंस का शेयर खबर लिखे जाने तक करीब 9% की तगड़ी छलांग लगाते हुए 1129 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.

Paras Defence Stock ने 1060 रुपये पर कारोबार शुरू किया और मिनटों में ये 9 फीसदी तक उछल गया.

शेयर में तेजी का असर कंपनी के मार्केट कैपिटालाइजेशन पर भी दिखाई दिया है और ये बढ़कर 4520 करोड़ रुपये हो गया है.

कंपनी के स्टॉक में अचानक आई इस तेजी के पीछे उसे महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) मिला एक बड़ा ऑर्डर है.

दरअसल, पारस डिफेंस ने नवी मुंबई में ऑप्टिक्स पार्क के लिए लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ एक डील साइन की है.

इस सौदे के तहत Paras Defence अगले 10 साल में 12,000 करोड़ रुपये का भारी भरकम इन्वेस्टमेंट करेगी.

बीते एक साल में इस Defence Stock में पैसे लगाने वाले निवेशकों को 53.87 फीसदी का रिटर्न मिला है. वहीं पांच साल में इसने पैसा डबल कर दिया है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.