By: Business Team
दोनों की सगाई समारोह के जश्न में रंग जमाने के लिए ढोल- नगाड़े तैयार हो चुके हैं.
राघव और परिणीति अपनी प्रोफेशनल लाइफ में काफी सफल हैं और दोनों ही नाम के साथ पैसा भी कमा रहे हैं.
राघव राघव चड्ढा की कुल संपत्ति की बात करें, तो करीब 50 लाख रुपये बताई जाती है.
राघव चड्ढा के पास एक मारुति स्विफ्ट डिजायर कार है. इसके अलावा उनके पास 37 लाख रुपये का एक घर भी है.
संपत्ति के मामले में परिणीति चोपड़ा राघव चड्ढा से काफी आगे हैं. परिणीति ए- लिस्ट सेलेब हैं. इनकी इंडस्ट्री में धाक है.
सियासेट की रिपोर्ट के अनुसार, परिणीति चोपड़ा की नेटवर्थ 60 करोड़ रुपये है. वो फिल्मों से मिलने वाली फीस और ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई करती हैं.
परिणीति चोपड़ा के पास मुंबई में एक लक्जरी सी-फेसिंग अपार्टमेंट है. उनके पास ऑडी A6, जगुआर एक्सजेएल और ऑडी Q5 जैसी कारें हैं.
बता दें कि परिणीति और राघव, दोनों दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई करेंगे. खबरों के अनुसार, सगाई का प्रोग्राम 13 मई को करीब शाम 5 बजे से शुरू होगा.
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की पढ़ाई लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से हुई है. पिछले कुछ समय से दोनों को एक साथ लंच और डिनर डेट पर नजर आ रहे थे.