संकट के बीच Paytm ने बदला अपने इस कारोबार का नाम, जानें डिटेल 

10 Feb 2024

By Business Team

RBI के एक्‍शन के बाद Paytm की पेरेंट कंपनी वन97 कम्‍युनिकेशन के शेयरों में गिरावट जारी है. 

पेटीएम के शेयर शुक्रवार को 6 फीसदी से ज्‍यादा टूटकर 419 रुपये प्रति शेयर पर आ गए. 

पिछले दो कारोबारी दिनों में इसके शेयर 15 फीसदी से ज्‍यादा टूट चुके हैं. इसके 52 वीक का हाई लेवल 998.30 रुपये है. 

इस बीच Paytm ने अपने एक बिजनेस का नाम बदला है. कंपनी ने अपने ई-कॉमर्स कारोबार का नाम बदला है. 

पीटीआई के मुताबिक, रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज से मंजूरी मिलने के बाद पेटीएम ई-कॉमर्स ने अपना नाम बदलकर पाई प्लेटफॉर्म कर लिया है. 

कंपनी ने करीब तीन महीने पहले नाम बदलने का आवेदन किया था और 8 फरवरी को कंपनी रजिस्ट्रार से मंजूरी मिल गई. 

गौरतलब है कि आरबीआई ने पेटीएम के बैंकिंग सर्विस (Paytm Payments Bank) पर 31 जनवरी को बैन करने का आदेश दिया था. 

आरबीआई ने कहा कि पेटीएम वॉलेट, फास्‍टैग, कस्‍टमर अकाउंट में 29 फरवरी के बाद कोई लेनदेन नहीं होगा. 

आरबीआई ने यह प्रतिबंध नियमों की बार-बार अनदेखी करने के कारण लगाया है. 

वहीं नोडल अकाउंट को 15 मार्च तक सेटल करने का भी आदेश आरबीआई की ओर से दिया गया है.