15 Feb 2024
By: Business Team
पेटीएम का संकट (Paytm Crisis) कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कंपनी का शेयर धराशायी हो चुका है.
हर रोज पेटीएम के शेयर में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है. गुरुवार को भी Paytm Share 5% के लोअर सर्किट के साथ 325.05 रुपये पर बंद हुआ.
31 जनवरी 2024 को RBI के पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर एक्शन के बाद से Paytm की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन का शेयर तेजी से गिरा है.
कुल मिलाकर कहें तो साल 2024 फिनटेक फर्म के लिए बेहद खराब साबित हो रहा है और इसका शेयर अब तक 49.69 फीसदी टूट चुका है.
शेयर बाजार (Share Market) में सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयरों में गिरावट के चलते पेटीएम का मार्केट कैप 20,650 करोड़ रुपये रह गया है.
हालांकि, पेटीएम की ओर से लगातार यूजर्स को ये भरोसा दिलाया जा रहा है कि 29 फरवरी 2024 के बाद भी बैंकिंग को छोड़कर ऐप आधारित सेवाएं जारी रहेंगी.
लेकिन इसके बावजूद बिगड़े हुए सेंटिमेंट पर सकारात्मक असर दिखाई नहीं दे रहा है और कंपनी का शेयर हर रोज टूटता जा रहा है.
गौरतलब है कि RBI ने Paytm Payment Bank की सेवाओं पर बैन का आदेश जारी किया है, जो 29 फरवरी से लागू होगा.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.