14 Feb 2024
By: Business Team
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने Paytm की बैंकिंग यूनिट पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बीते 31 जनवरी को एक्शन लिया था.
Paytm Payments Bank की सेवाओं पर 29 फरवरी से बैन के आदेश के साथ ही पेटीएम के बुरे दिन भी शुरू हो गए.
इस एक्शन के अगले ही दिन यानी 1 फरवरी 2024 को पेरेंट कंपनी One97 Communication के शेयर में 20% का लोअर सर्किट लगा था.
बजट वाले दिन Paytm के शेयर का भाव गिरकर 609 रुपये पर आ गया था और इसका मार्केट कैप भी 9,646.31 करोड़ रुपये की गिर गया था.
1 फरवरी को शेयर बाजार (Stock Market) में कारोबार खत्म होने पर वन97 कम्युनिकेशन का एमकैप 38,663.69 करोड़ रुपये रह गया था.
इसके बाद 2 फरवरी को भी शेयर में 20% और अगले दिन 3 फरवरी को 10% का लोअर सर्किट लगा. इस गिरावट के बाद शेयर संभला, लेकिन अब फिर से गिरावट का सिलसिला जारी है.
बुधवार 14 फरवरी को Paytm Share में मार्केट ओपन होने के साथ ही 9 फीसदी की बड़ी गिरावट आ गई और शेयर का भाव गिरकर 342.15 रुपये पर आ गया.
ये पेटीएम का ऑल टाइम लो-लेवल है. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Paytm MCap) भी कम होकर 21,820 करोड़ रुपये रह गया.
1 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक कंपनी को हुए नुकसान का आकलन करें, तो इसका मार्केट कैपिटल 26,490 करोड़ रुपये घट गया है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.