Paytm का बुरा हाल... दो दिन में 16000 करोड़ रुपये स्वाहा!

02  Feb 2024

By: Business Team

बीते दो दिनों में ऑनलाइन पेमेंट सर्विस कंपनी पेटीएम (Paytm) का बड़ा नुकसान हुआ है.

गुरुवार और शुक्रवार को बाजार खुलते ही Paytm Share में हर रोज 20% का लोअर सर्किट लगा.

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, इन दो दिनों में ही पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन का मार्केट कैप 2 अरब डॉलर कम हो गया.

इन अवधि में पेटीएम का शेयर 40 फीसदी टूटकर 487 रुपये पर आ गया और दो दिन में कंपनी के भारतीय रुपये में 16000 करोड़ रुपये से ज्यादा साफ हो गए.

रिपोर्ट के मुताबिक, Paytm Stock का भाव अब 2021 में पेश किए गए IPO के इश्यू प्राइस से करीब 77% नीचे है.

पेटीएम स्टॉक्स में ये बड़ी गिरावट दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से कंपनी पर की गई कार्रवाई के चलते आई है.

RBI ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर नए ग्राहक जोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है और ये 29 फरवरी के बाद से लागू हो जाएगा.

इसके साथ ही बैंक 29 फरवरी 2024 के बाद किसी भी ग्राहक खाते, वॉलेट और FASTag में डिपॉजिट/टॉप-अप स्वीकार नहीं कर पाएगा.

इस बीच Paytm कॉन्फ्रेंस कॉल में कहा गया है कि मार्च की शुरुआत तक परिचालन पूरी तरह से सामान्य हो जाना चाहिए.

One97 Communication के मुताबिक, वह अन्य बैंकों के साथ साझेदारी करने की योजना में तेजी ला रही है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.