13 Feb 2024
By Business Team
डिजिटल भुगतान की प्रमुख फिनटेक फर्म पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन इन दिनों संकट से गुजर रही है.
कंपनी के शेयरों में मंगलवार को भी जोरदार गिरावट हुई है और आज यह 10 फीसदी गिरकर 380 पर बंद हुआ.
अब Paytm ने QR कोड को लेकर कहा है कि यह हमेशा की तरह काम करते रहेंगे.
कंपनी ने कहा कि व्यापारियों को 29 फरवरी, 2024 के बाद भी भुगतान स्वीकार करने की अनुमति मिलेगी.
पेटीएम के मुताबिक, साउंडबॉक्स और कार्ड मशीन जैसे भुगतान भी चालू रहेंगे तो ऐसे में किसी अन्य विकल्प की तलाश करने की जरूरत नहीं है.
पेटीएम ने कहा कि कंपनी कुछ प्रमुख बैंकों के साथ बातचीत कर रही है और यह सुनिश्चित करने के लिए उनमें से एक के साथ साझेदारी करेगी ताकि व्यापारियों को कोई परेशानी नहीं हो.
पेटीएम क्यूआर जैसी सेवाओं के लिए, जहां पेटीएम पेमेंट्स बैंक, बैक-एंड बैंक के तौर पर काम करता है. ये सेवाएं अन्य पाटर्नर बैंकों से ट्रांसफर हो जाएगा.
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि इसका मतलब है कि इसके व्यापारी भागीदारों को निरंतर सेवा उपलब्ध रहेगी.
गौरतलब है कि आरबीआई ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था.
आरबीआई ने कहा था कि 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक की सर्विस जैसे फास्टैग, वॉलेट और ग्राहक अकाउंट बाधित हो जाएंगी.