पेटीएम स्‍टॉक में तूफानी तेजी... 6 माह में 75% चढ़ा, भाव ₹700 के पार! 

18 SEP 2024

By Business Team

पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कार्रवाई के बाद Paytm के शेयरों में तगड़ी गिरावट आई थी, लेकिन अब इसके शेयर तूफानी तेजी पर हैं. 

पिछले छह महीने में इसके शेयर 75 फीसदी का रिटर्न दे चुके हैं और निवेशकों का बम्‍पर मुनाफा दिया है. 

पेटीएम के शेयर 31 जनवरी के बाद पहली बार 700 के लेवल पर पहुंच गए हैं. 

बुधवार को पेटीएम के शेयर 6 फीसदी चढ़कर 700 रुपये के पार चले गए और 703 रुपये के भाव पर थे. 

हालांकि कारोबार बंद होने तक यह शेयर 1.60% चढ़कर 675.05 रुपये पर थे. 

अपने 52 सप्‍ताह के न‍िचले स्‍तर 310 रुपये से यह शेयर 126 फीसदी चढ़कर यहां पहुंचा है. 

पिछले हफ्ते कंपनी की एजीएम में विजय शेखर शर्मा ने कहा कि उनकी फिनटेक कंपनी पेमेंट एग्रीगेटर (पीए) लाइसेंस के लिए फिर से आवेदन करेगी. 

इसके बाद पेटीएम के शेयरों में तगड़ी उछाल देखी जा रही है और शेयर हर दिन उछाल पर कारोबार कर रहे हैं. 

एक साल में पेटीएम के शेयरों में 23 फीसदी तक की गिरावट देखी गई है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.