सिर्फ 4 महीने में पैसा डबल... आज भी 13% चढ़ा, कमाल कर रहा Paytm! 

39 Aug 2024

By Business Team

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर एक्‍शन के बाद पेटीएम के शेयरों में तगड़ी गिरावट आई थी. 

पेटीएम के शेयर गिरकर 300 रुपये के करीब आ गए थे. लेकिन अब इन शेयरों में तेजी देखी जा रही है. 

Paytm के शेयर हर दिन उछाल दिखा रहे हैं, आलम है कि इसके शेयर 13 फीसदी चढ़कर 625 रुपये के पार चले गए. 

वहीं 9 मई 2024 को इसके शेयर अपने सबसे निचले स्‍तर 310 रुपये पर पहुंचे थे, जो अब 625 रुपये के करीब पहुंच गए हैं. 

इस अवधि यानी 4 महीने में पेटीएम के शेयरों ने निवेशकों को 104 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

इसका मतलब है कि अगर किसी ने 1 लाख रुपये निवेश किए होंगे तो उसके 1 लाख आज 2 लाख रुपये से ज्‍यादा होते. 

डिजिटल भुगतान फर्म ने हाल ही में अपना मनोरंजन टिकटिंग व्यवसाय ऑनलाइन फूड एग्रीगेटर ज़ोमैटो को 2,048 करोड़ रुपये में बेचा है. 

इस तेजी के बावजूद टेक्निकल चार्ट के मुताबिक विश्लेषकों ने मोटे तौर पर मौजूदा स्तरों पर मुनाफावसूली का सुझाव दिया. 

पेटीएम के शेयरों का सपोर्ट 610 रुपये रखा है, जबकि टारगेट 650 रुपये प्रति शेयर रखा है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.