Paytm के शेयर में अचानक 10% की तेजी, जानिए क्या है कारण

07 June 2024

By Business Team

शुक्रवार के दिन शेयर बाजार में बाजार में पेटीएम के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है.

शुक्रवार दोपहर तक कंपनी के शेयर 10 फीसदी अपर सर्किट के साथ 381.30 रुपये पर बंद हुुए.

वहीं गुरुवार के दिन बाजार में कंपनी केे शेयर 347.50 रुपये पर बंद हुए थे.

पिछले एक महीने में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा है और इसके शेयर में 20.23 फीसदी की उछाल आई है .

हालांकि बीते 6 महीने में कंपनी के शेयर 42 फीसदी से ज्‍यादा गिर चुके हैं. 

एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों में 47.55 फीसदी की कमी आई है. इसके शेयर 7 जून 2023 को  727 रुपये थे. 

कंपनी के 52 सप्ताह का उच्‍च स्‍तर 998.30 रुपये है, जबकि इसके 52 सप्ताह का निचला स्‍तर 310.00 रुपये है.

पेटीएम ने अपना IPO 8 नवंबर 2021 को  2150 रुपये के प्राइस बैंड पर पेश किया था. 

अब पेटीएम के शेयरों का सर्किट लिमिट 5 फीसदी से बढ़ाकर 10 फीसदी कर दिया गया है. 

इससे पहले BSE ने पेटीएम के सर्किट लिमिट को घटा दिया था. (नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.)