29 May 2024
By: Business Team
ऑनलाइन पेमेंट सर्विस मुहैया कराने वाली फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) को लेकर एक बड़ी खबर आई.
इसमें कहा गया कि अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) फिनटेक सेक्टर में एंट्री लेने की तैयारी के तहत Paytm में हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रहे हैं.
इससे जुड़ी रिपोर्ट्स आते ही इसका असर बुधवार को पेटीएम के शेयर पर दिखाई दिया और Stock Market ओपन होते ही इसमें अपर सर्किट लग गया.
Paytm Share सुबह 9.15 बजे पर 4.99 फीसदी की जोरदार उछाल के साथ 359.45 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.
इससे पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को पेटीएम स्टॉक 3.84 फीसदी की गिरावट के साथ 343 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.
रिपोर्ट में कहा गया कि अडानी ग्रुप पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन में हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रहा है और इसमें बातचीत का दौर जारी है.
यही नहीं मामले से जुड़े सूत्रों का हवाला देते हुए बताया गया कि इस संबंध में पेटीएम फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने अहमदाबाद में गौतम अडानी से मुलाकात भी की है.
हालांकि, Paytm की ओर से इन खबरों को खारिज किया गया है और कहा गया है कि ये खबरें सिर्फ अटकलबाजी हैं.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.