दो दिन की तेजी... फिर आज धराशाही हो गए Paytm के शेयर  

31 May 2024

By Business Team

दो दिनों से हरे रंग में दौड़ लगा रहेे पेटीएम (Paytm) के शेयर शुक्रवार को लुढ़क गए.

31 मई को पेटीएम के शेयर में 3.82 प्रतिशत की गिरावट आई और ये 363 रुपये पर बंद हुआ.

जबकि गुरुवार के दिन इस कंपनी का शेयर 5 फीसदी के उछाल के साथ 377.40 रुपये पर था.

आज गिरावट की वजह पेटीएम द्वारा जारी किया गया उस स्पष्टीकरण को बताया जा रहा.

जिसमें अडानी द्वारा वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड में हिस्सेदारी खरीदने की अटकलों को अफवाह बताया गया.

जिस पर अडानी समूह ने भी कहा था कि  "हम इस निराधार अटकलों का स्पष्ट रूप से खंडन करते हैं ."

वैसे पेटीएम के शेयरों में पिछले एक साल में भारी गिरावट आई  है. ये 48.29 फीसदी नीचे आ चुका है.

अगर बात बीते 6 महीने की करें तो इसमें 58.31 प्रतिशत की गिरावट आई है.

पेटीएम (Paytm) के शेयरों का  52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 998.30 रुपये है. वहीं 52 सप्ताह का इस कंपनी का न्यूनतमन स्तर (Low Price) 310 रुपये है.

नोट- किसी भी शेयर में दांव लगाने से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह ले.