Paytm के शेयर में शानदार तेजी, ब्रोकरेज ने कहा- 1200 के पार जाएगा! 

11 MAR 2025

Himanshu Dwivedi

वन97 कम्‍युनिकेशन के शेयर आज गिर‍ते मार्केट में भी शानदार तेजी दिखा रहे हैं. जिस कारण यह 700 रुपये के पार पहुंच चुके हैं. 

वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (Paytm) के शेयर मंगलवार के कारोबार में 5 प्रतिशत अधिक कारोबार कर रहे थे, जबकि स्‍टॉक मार्केट में गिरावट थी. 

पेटीएम ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि कंपनी के बोर्ड की नामांकन और पारिश्रमिक समिति ने आज अपनी बैठक में वन97 एम्प्लॉइज स्टॉक ऑप्शन स्कीम 2019 (ईएसओपी 2019) के तहत पात्र कर्मचारियों को 109,995 स्टॉक ऑप्शन देने को मंजूरी दे दी. 

कंपनी ने 4,11,931 लैप्स स्टॉक ऑप्शन पर भी फोकस किया है. बीएसई पर यह शेयर 5.34 प्रतिशत बढ़कर 700.70 रुपये पर कारोबार कर रहा था. 

एनएसई पर इसने 700 रुपये का उच्चतम स्तर छुआ है. एनएसई पर अब तक 62,26,150 शेयरों का कारोबार हुआ है, जिसमें 427.60 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है. 

पेटीएम का शेयर तब चर्चा में आया जब कंपनी ने बीएसई और एनएसई को जानकारी दी है कि उसे ऑनलाइन पेमेंट सर्विस प्रोवाइड द्वारा विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के तहत ईडी से 611.17 करोड़ रुपये का कारण बताओ नोटिस मिला था. 

ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने पेटीएम के शेयर को 'Buy' की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज फर्म ने शेयर का टारगेट प्राइस ₹1,250 रखा है. 

यह शेयर मौजूदा कीमत से 40% तक की तेजी दिखा सकता है. पेटीएम का घाटा Q3 FY25 में 6% घटाकर ₹208.5 करोड़ रह गया है. 

ऑपरेशन से होने वाला रेवेन्‍यू FY24 के ₹2,850.5 करोड़ से घटकर ₹1,827.8 करोड़ रह गया है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.