Paytm का शेयर फिर क्यों हुआ धड़ाम... कहीं ये वजह तो नहीं?

09 Feb 2024

By: Business Team

फिनटेक फर्म पेटीएम (Paytm) के शेयर में बीते तीन कारोबारी दिनों से लगातार तेजी जारी थी. 

लेकिन, गुरुवार को ये एक बार फिर धड़ाम हो गया. शेयर बाजार खुलने के साथ ही इसमें 10% का लोअर सर्किट लग गया.

Share Market में कारोबार शुरू होने के साथ ही Paytm Share में गिरावट शुरू हो गई और ये 446.65 रुपये पर आ गया.

शेयर की कीमत में आई इस गिरावट का असर कंपनी के मार्केट कैप पर भी पड़ा और Paytm MCap घटकर 28370 करोड़ रुपये रह गया.

बता दें कि 31 दिसंबर के बाद पेटीएम के शेयर में लगातार तीन दिन भारी गिरावट देखने को मिली थी और ये महज 3 दिन में ही 43% तक फिसल गया था.

ये गिरावट RBI द्वारा फिनटेक फर्म की बैंकिंग यूनिट Paytm Paytment Bank की सर्विसेज पर बैन लगाने के आदेश के बाद आई थी.

रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट बैंक को नए ग्राहक बनाने से रोका है, साथ ही बैंक खाते या FASTag में किसी भी डिपॉजिट पर रोक लगाई है.

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लगाई गई ये रोक 29 फरवरी के बाद लागू की जाएगी, इस खबर के आते ही कंपनी के शेयर भरभराकर टूट गए थे.

लेकिन इसके बाद इनमें एक बार फिर तेजी आई थी और तीन दिन से लगातार भाग रहे थे. बुधवार को भी ये करीब 7 फीसदी तक उछल गए थे.

गुरुवार को आई गिरावट के पीछे की वजह भी RBI को माना जा सकता है. दरअसल डिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन जे ने पेटीएम मामले पर कहा कि यह लगातार गैर-अनुपालन के लिए पर्यवेक्षी कार्रवाई है.

उन्होंने आगे कहा है कि जहां हम कमियों को उजागर करते हैं, तो वहीं सुधार के लिए समय भी देते हैं. एक नियामक के रूप में, उपभोक्ता की सुरक्षा करना हमारा दायित्व है.