16 Jan 2025
By: Business Team
ऑनलाइन पेमेंट सेवाएं देने वाली फिनटेक फर्म पेटीएम के शेयर (Paytm Share) में गुरुवार को जोरदार तेजी दिखी.
शेयर बाजार में तेजी के बीच ग्रीन जोन में ओपन होने के बाद अचानक ही ये स्टॉक करीब 8 फीसदी तक उछल गया.
पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन का शेयर Stock Market में कारोबार शुरू होने पर 879 रुपये पर ओपन हुआ था.
लेकिन, करीब एक घंटे के कारोबार के बाद ही ये 8 फीसदी के आस-पास उछलकर 926.70 रुपये पर कारोबार करता नजर आया.
शेयर में तेजी के बीच Paytm का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी बढ़ा और ये उछलकर 57,340 करोड़ रुपये हो गया.
बात करें, पेटीएम स्टॉक में तेजी के पीछे की वजह के बारे में, तो ब्रोकरेज Emkay Global की ओर से आई गुड न्यूज का असर दिखा है.
दरअसल, ब्रोकरेज ने One97 Communication Share की रेटिंग को Add से Buy कर दिया है. इसके साथ ही Paytm का टारगेट बढ़ाकर 1050 रुपये कर दिया है.
मतलब साफ है कि पेटीएम शेयर को लेकर बुलिश एक्सपर्ट निवेशकों को ये फिनटेक शेयर खरीदने की सलाह दे रहे हैं और इसके बाद शेयर भी छलांग लगा रहा है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.