09 June 2024
By Business Team
शेयर बाजार में पिछले 10 साल में कुछ स्टॉक ने निवेशकों को कमाल का रिटर्न दिया है. खासकर कुछ पेनी स्टॉक ने निवेशकों को मालामाल किया है.
10 साल पहले एक कंपनी का शेयर 2.82 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे, जो अब बढ़कर 1400 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच चुका है.
23 मई 2014 से लेकर अभी तक इसके शेयरों ने कुल 49000 फीसदी का रिटर्न दिया है. ऐसे में अगर किसी ने 50 हजार रुपये भी लगाए होते तो अबतक उसका निवेश 2.45 लाख रुपये हो जाता.
हम बात कर रहे हैं ज्योति रेसिंस एंड एडेसिव्स कंपनी के शेयरों के बारे में, इसने एक साल में 2.74% का निगेटिव रिटर्न दिया है.
पिछले पांच साल में ज्योति रेसिंस के शेयरों ने 2,288.75% का रिटर्न दिया है और चार साल में 3,616 फीसदी का रिटर्न दिया है.
इस कंपनी के शेयर ने छह महीने में 13.45% और जनवरी से लेकर अभी तक 10.83% का निगेटिव रिटर्न दिया है.
18 अप्रैल 2004 को यह शेयर 17 पैसे पर था, वर्तमान प्राइस 1414 रुपये से 8,31,664 पर्सेंट तक बढ़ गया है.
अगर किसी निवेशक ने 20 साल में एक लाख का निवेश किया होता तो आज की तारीख में यह रकम बढ़कर 14 करोड़ रुपये हो गया होता.
इस कंपनी के 52 सप्ताह का हाई लेवल 1,780.05 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 1,181.05 रुपये है.
नोट- किसी भी कंपनी के स्टॉक में निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.