Pepsi की पार्टनर है ये इंडियन कंपनी, शानदार नतीजों से शेयर रॉकेट की तरह भागा

22 Oct 2024

By: Business Team

अमेरिका के बाहर पेप्‍सी (PepsiCo) की दूसरी सबसे बड़ी बोटलिंग पार्टनर वरूण बेवेरेजेज (Varun Beverages) के शेयर तूफानी रफ्तार से भाग रहे हैं.

मंगलवार को शेयर बाजार (Stock Market) खुलने के साथ ही ये स्टॉक रॉकेट की तरह भागता नजर आया.

मार्केट ओपन होने पर ये 584 रुपये के स्तर पर खुला था और कुछ ही देर में करीब 4 फीसदी की तेजी के साथ 594 रुपये तक उछल गया.

शेयर में आई इस रफ्तार के साथ वरुण बेवेरेज का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी उछाल आया और ये 1.93 लाख करोड़ रुपये हो गया.

कंपनी के शेयरों में आए इस बंपर उछाल के पीछे कंपनी की ओर से जारी किए गए दूसरी तिमाही के जबर्दस्त नतीजों का असर माना जा सकता है.

पेप्सिको बॉटलर वरुण बेवरेजेज ने सितंबर 2024 तिमाही के लिए नेट प्रॉफिट में 22 फीसदी का इजाफा दर्ज किया है.

बीते साल की समान अवधि में यानी सितंबर 2023 में कंपनी का मुनाफा 514 करोड़ रुपये था, जो कि अब 628.82 करोड़ रुपये हो गया है.

यही नहीं बीते साल के 3937.7 करोड़ रुपये के मुकाबले तीसरी तिमाही में परिचालन से रेवेन्यू 25.3% बढ़कर 4932 करोड़ रुपये हो गया.

बीते पांच साल में कंपनी के शेयर में निवेश करने वालों को 1001% का रिटर्न मिला है और उनकी रकम 10 गुना से ज्यादा हो गई है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.