13 Nov 2024
Business Team
पाकिस्तान में एक बार फिर से महंगाई (Pakistan Inflation) का बम फूटने वाला है. ये हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि पाकिस्तानी मीडिया डॉन की रिपोर्ट में ये आशंका जाहिर की गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रहे देश में Petrol-Diesel की कीमतों में फिर उछाल आने वाला है.
तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी और पेट्रोल पर आयात प्रीमियम से पेट्रोल और हाई-स्पीड डीजल (HSD) की कीमतें प्रति लीटर 4-5 रुपये बढ़ने का अनुमान है.
Dawn की मानें तो पाकिस्तान में ईंधन की कीमतों में ये बड़ा इजाफा दूसरे पखवाड़े यानी दो दिन बाद 16 नवंबर 2024 को आधी रात से लागू हो सकता है.
सूत्रों के हवाले से बताया गया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल की औसत कीमत 75.6 डॉलर से 77.2 डॉलर प्रति बैरल, जबकि HCD की 83.6 डॉलर से बढ़कर करीब 88 डॉलर प्रति बैरल हो गई.
चालू पखवाड़े के दौरान पेट्रोल पर आयात प्रीमियम भी 8.8 डॉलर प्रति बैरल से बढ़कर 9.80 डॉलर प्रति बैरल हो गया है.
इंटरनेशनल मार्केट में तेल की कीमत और आयात प्रीमियम में इजाफे का कैलकुलेशन करें तो फ्यूल 4-5 रुपये महंगा हो सकता है.
बता दें कि फिलहाल पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 248.38 रुपये प्रति लीटर है. वहीं एचएसडी का दाम 255.14 रुपये प्रति लीटर है.
इससे पहले 31 अक्टूबर 2024 को ही PAK Govt ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्रमश: 3.85 रुपये और 1.35 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी.